एम्स 21 विभागों में 34 पदों पर करेगा असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती; 7 फरवरी तक मांगे आवेदन

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (एम्स) ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए सूचना जारी की है। यह भर्ती 21 विभागों के लिए होगी। करीब 34 पदों पर यह भर्ती कॉन्ट्रेक्टर तौर पर की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को रेगुलर भर्ती नहीं होने तक या अन्य कोई इंतजाम नहीं होते तक की अवधि के लिए नियुक्ति दी जाएगी।


इंटरव्यू मेडिकल कॉलेज एम्स में आयोजित किए जाएंगे। तय योग्यताओं के आधार पर स्क्रूटनी और सत्यापन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों काे इंटरव्यू के लिए शार्टलिस्ट किया जाएगा। असिस्टेंट प्रोफेसर के इस पद के लिए 1 लाख रुपए प्रति माह मानदेय का भुगतान किया जाएगा। सामान्य और ओबीसी के लिए आवेदन फीस के तौर पर 2000 रुपए जमा करने होंगे। आवेदन सहित अन्य जानकारी वेबसाइट www.aiimsbhopal.edu.in से प्राप्त की जा सकती है।