शेयर बाजार / सेंसेक्स 334 अंक गिरकर 38964 पर, निफ्टी 73 प्वाइंट नीचे 11588 पर बंद

मुंबई. शेयर बाजार ने मंगलवार को दिनभर उतार-चढ़ाव के बाद नुकसान के साथ कारोबार खत्म किया। सेंसेक्स 334.54 अंक की गिरावट के साथ 38,963.84 पर बंद हुआ। इंट्रा-डे में 38,924.85 तक गिर गया था। निफ्टी की क्लोजिंग 73.50 प्वाइंट नीचे 11,588.35 पर हुई। कारोबार के दौरान 11,573.65 का निचला स्तर छुआ। 


सेंसेक्स के 30 में से 15 और निफ्टी के 50 में से 27 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई पर 11 में से 7 सेक्टर इंडेक्स फायदे में रहे। फार्मा इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.9% तेजी आई। दूसरी ओर आईटी इंडेक्स सबसे ज्यादा 4.8% नुकसान में रहा।


निफ्टी के टॉप-5 लूजर





























शेयरगिरावट
इन्फोसिस16.65%
टाटा मोटर्स4.02%
बजाज फिनसर्व3.16%
भारती एयरटेल2.83%
एचसीएल टेक2.79%

निफ्टी के टॉप-5 गेनर





























शेयरबढ़त
डॉ. रेड्डी3.49%
आईसीआईसीआई बैंक3.19%
बीपीसीएल2.38%
टाइटन2.34%
सिप्ला2.14%